भारत के कोने कोने में भगवा अपना लहरा देंगे

राम राज के सैनिक है अपना तेवर दिखला देंगे,
भारत के कोने कोने में भगवा अपना लहरा देंगे,
जय सिया राम बोलो जय सियां राम

हम आ जाए जिद पर तो भागे गे दुश्मन सारे,
हम हिन्दू है भगवा धारी राम जी हम को प्यारे,
माथे तिलक नाम का चंदन जय कारे हम लगाएंगे,
भारत के कोने कोने में भगवा अपना लहरा देंगे,

हनुमान जी ने लंका जला कर भगवा वाहा फेहराया था,
भगवा धार के राम जी ने  रावण को जब ललकारा था,
भक्त कहे हम भी दुश्मन को मिटी का ढेर बनाएगा,
भारत के कोने कोने में भगवा अपना लहरा देंगे,

जागो राम भक्त तुम जागे वक़्त नहीं है सोने है,
आया अवसर अब ये देखो इक सभी के होने का
फिर बजरंगी साथ में अपने राम की धुन वो गायेगे
भारत के कोने कोने में भगवा अपना लहरा देंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (787 downloads)