आया जन्मदिन श्याम धणी का

आया जन्मदिन श्याम धणी का
झूम उठा है आँगन अहलवती का
हर प्रेमी हर्षाया है बाबा का जन्मदिन आया है
कार्तिक शुक्ल ग्यारस आई मिलकर बांटो आज बधाई
आया जन्मदिन ..............

चॉकलेट और गुब्बारों से ये दरबार सजाया है
भाँति भांति के केक माँगा कर उत्सव आज मनाया है
आया जन्मदिन श्याम धणी का
हर प्रेमी हर्षाया है बाबा का जन्मदिन आया है

प्यारा सा बाघा पहनाओ श्याम धणी को खूब सजाओ
केसर चन्दन तिलक लगाओ काला टीका भूल न जाओ
आया जन्मदिन श्याम धणी का
हर प्रेमी हर्षाया है बाबा का जन्मदिन आया है

श्याम धणी का हैप्पी  बर्थडे बाबा के लिए कुछ भी करदे
हुक्म बजाओ श्याम धणी बस सेवक था कुछ भी कर दे
आया जन्मदिन श्याम धणी का
हर प्रेमी हर्षाया है बाबा का जन्मदिन आया है

श्याम धणी के लियो बलैयां पारी करि है सबकी नैया
बंटू संग सब भजन सुनाओ रीझ जायेंगे श्याम कन्हैया
आया जन्मदिन श्याम धणी का
हर प्रेमी हर्षाया है बाबा का जन्मदिन आया है  
download bhajan lyrics (751 downloads)