मंदीरिया में माहने नचाये लीजिये

सुनी सुनी रे म्हारा प्यारा नन्द लाला भागा का मोर बनाए दीजिये
मंदीरिया में माहने नचाये लीजिये

चुन चुन फुल्डा हार बनाऊ सांवरियां की बंसी नीली पंखा सु सजाऊ,
मोर पंख माथे पे सजाये लीजिये
मंदीरिया में माहने नचाये लीजिये

भरी चोज खीर पुडी तने मैं खिलाऊ,
सांवरियां की झूठन मैं तो चुग चुग जाऊ
झूठो पानी थारो पिलाए दीजिये
मंदीरिया में माहने नचाये लीजिये

पी हु पी हु कर के मीठा भजन सुनाऊ,
पंख फेला कर के तने नाच के दिखाऊ
केशव ने सेवकियो बनाये लीजिये
मंदीरिया में माहने नचाये लीजिये
download bhajan lyrics (650 downloads)