जय जय गणपति गोरी लाल

जय जय गणपति गोरी लाल तुम्हरे चरण के हम दास,
पूर्ण करियो हमरे काज,
जय जय गणपति गोरी लाल

माँ गोरा के जाये शिव नंदन कहलाये,
द्वार जो तेरे आये लड्डुवन भोग लगाए,
तुम हो सूंदर मूसे सवार सबनन के तुम पालनहार,
जय जय गणपति गोरी लाल

तेरा नाम ध्याए आप गणेश मनाये,
तुझसे ही यश पाए, तुम्हरे ही गुण गये,
आप ही रखियो हमरी लाज,
पुष्प चढ़ाये तुम्हरे द्वार,
जय जय गणपति गोरी लाल

बर्ह्मा विष्णु महेश तुझको आप मनाये,
सुबह कर्मण से पहले जग्गी आशीष  पाए,
लकी राजा दास तोहार,लीला तुम्हारी अप्रम पार
जय जय गणपति गोरी लाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (548 downloads)