मेरा गणपति मुझको प्यारा है

मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है
रिद्धि सिद्धि नवनिधि के दाता
सुखी संसार हमारा है हे गणपति
गणपति बाप्पा मोरया
मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है

सुबह श्याम तेरी आरती करते
हर वारी सब नर नारी
भक्त जनन तेरी रह तकते
बलिहारी जाऊ बलिहारी
शिव शंकर और पार्वती का
तू तो राज दुलारा है
मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है

विघ्न हरता सुख कर्ता
सब तुझ पर ही निर्भर करता
निर्झर निर्मल पावन संग में
तू ही तो है दुःख हरता
प्रथम पूजन होता है जिनका
ओ गणपति बाप्पा हमारा है
मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है
श्रेणी
download bhajan lyrics (585 downloads)