बरसाने की ओ राधा प्यारी अब रखना लाज हमारी

बरसाने की ओ राधा प्यारी अब रखना लाज हमारी,

बिगाड़ो न खिलौना समज के हम भी तेरे बनाये हुये है,
चाभी भर दो श्री राधे हमारी हम पुराने तेरे पुजारी,
बरसाने की ओ राधा प्यारी अब रखना लाज हमारी,

तुम को ढूंढा है गली गली में तुम को पूजा है डगर डगर पे,
इतनी लो न परीक्षा हमारी किरपा करो भानु दुलारी,
बरसाने की ओ राधा प्यारी अब रखना लाज हमारी,

सारी दुनिया का मैं हु सताया तेरे बरसाने में लाडो आया,
सुध लीजियो बृषवाणु दुलारी तुम ने दासो की विपदा है टाली,
बरसाने की ओ राधा प्यारी अब रखना लाज हमारी,

चाँद तारे है तुझसे भी शोभित जरे जरे में तू ही वसि है,
लाडले की बस इतनी तमना कभी छूटे न लग्न तुम्हारी,
बरसाने की ओ राधा प्यारी अब रखना लाज हमारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)