राम मिलन दिया तैयारिया

राम मिलन दिया तैयारिया सौ सौ इंताज़िया ,
खट्टे मीठे बैरा दिया भर लिया पिटारिया,

राम मिलन दे खातिर बिलनी सौ सौ यतन मनाउंदी है ,
उठ सवेरे जंगला दे विच छाड़ू रोज लगाऊंदी है,
राम मिलन दिया......

ऋषि मुनिया कोलो पुछदी कदो राम जी आवेंगे,
सोहना सुन्दर मुखड़ा अपना कदो राम जी दिखावेंगे,
राम मिलन दिया.....

ऐना बैरा दी महिमा प्रभु ने भेंटा दे विच गाई है,
शरदा भगती प्रभु ने आपने धाम पहुंचाई है,
राम मिलन दिया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1008 downloads)