आया गणेशा का सीजन

आया गणेशा का सीजन करलो जी भप्पा का पूजन,
मंदिर सजाओ झूमो रे गाओ मिल कर करो सेलिब्रेशन,

जिसने भी सच्चे मन से मनाया भप्पा ने उसको हिर्दय से लगाया,
छोटा बड़ा ये देखे कभी न देता सबको अटेन्शन.
आया गणेशा का सीजन करलो जी भप्पा का पूजन,

भप्पा के नाम की ज्योति जगाओ घर घर में खुशिया का वास पाओ,.
बिगन विनाशक की किरपा से होगा सबका परमोशन,
आया गणेशा का सीजन करलो जी भप्पा का पूजन,

भक्तो को रिद्धि सीधी देने वाला,
है ये गणेशा बड़ा दिल वाला,
आओ रे आओ इनकी शरण में हर मुश्कील का है सलूशन,
आया गणेशा का सीजन करलो जी भप्पा का पूजन,
श्रेणी
download bhajan lyrics (807 downloads)