अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह

अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,
सब दुनिया करि अमीर कैसा बादशाह,
भर भर के झोली बाँट रहा दुःख संकट सबके काट रहा,
बदले सबकी तकदीर कैसा बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,

है बेश तो साधु संतो का पर मालिक है सब पंथो का,
है गीता यही कुरान यही है सार यही सब ग्रंथो का,
कदमो में साई के जन्नत है पूरी होती हर मन्नत है,
बांटे सब को जागीर साई बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,

शिरडी वाले साई बाबा नित चमत्कार दिखलाते है,
चौकठ इनकी आने वाले मुँह मांगी मुरादे पाते है,
नहीं साई सा कोई ज़माने में नहीं कमी है कोई खजाने में,
करे तंगी का आखिर साई बादशाह ,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,

त्याग के अपने राग देवेश साई की धुन में रम जाते,
साई की किरपा से दुःख संकट सब उसके हो खत्म जाते,
मेरा साई ऐसा दाता है दीनो का एक विद्याता है,
होने नहीं देते अधीर साई बादशाह,
अरे देखो एक फ़कीर कैसा बादशाह,
श्रेणी
download bhajan lyrics (729 downloads)