अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे

अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ।
अपने श्री मुख से गोविंद नाम कह रे ॥

एक बजे लो हरि को नाम
दो बजे द्वारिकाधीश
तीन बजे त्रिलोकीनाथ आते जाते रट रे ॥

चार बजे चतुर्भुज धाम
पांच बजे परमेश्वर नाम
छ: बजे छबीले श्याम अाते जाते रट रे ॥

सात बजे सतगुरु का नाम
आठ बजे ले आठों धाम
नौ बजे नारायण नाम आते जाते रट रे ॥

दस बजे दामोदर नाम
ग्यारह बजे गिरिधारी
बारह बजे बनवारी आते जाते रट रे ॥

द्वारा :योगेश तिवारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (789 downloads)