जिसे खोजती सारी दुनिया वो बैठा सामने हमारे

जिसे खोजती सारी दुनिया वो बैठा सामने हमारे,
ज्ञान सूरज ज्ञान चंदर माँ के हम ज्ञान सितारे,
जिसे खोजती सारी दुनिया वो बैठा सामने हमारे,

ज्ञान सूर्य और ज्ञान चंद्र माँ लगा लगा कर विश्व के चकर,
ज्ञान सितारे तराश रहे है ज्ञान दार में मोती जड़ कर,
आशा के दीपक हम उनके वो निष् दिन हमें निहारे,
जिसे खोजती सारी दुनिया वो बैठा सामने हमारे,

कल्पना भी नहीं होगी किसी को प्रभु पालना में है हम है पले,
खोज खोज कर दुनिया हारी पाँव में अब तो पड़ गए छाले,
अपना ही नहीं वलकी वो तो है पालनहारे सबके सहारे,
जिसे खोजती सारी दुनिया वो बैठा सामने हमारे,

एक बून्द प्यासी दुनियां दुनिया वाले क्या ये जाने,
प्यार का सागर परम् पिता है दिल ये हमारा यही तो माने,
मानव ज्ञानी और देवता सबसे वो है न्यारे,
जिसे खोजती सारी दुनिया वो बैठा सामने हमारे,
download bhajan lyrics (826 downloads)