भक्तो के ह्रदय मे हर दम

भक्तो के ह्रदय मे हर दम रहता संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा तू ही संवारा,
संवारा मेरा संवारा

तुमने दुःख की विपदा टाली,
विरहा के दिन बीते मेरे जीवन में थे कांटे तुम ने चुन चुन फेंके,
बन के सांसे दिल में मेरे रहता संवारा,
तू ही मेरा रखवाला तू ही पालनहारा तू ही संवारा,
संवारा मेरा संवारा.......

मेरा जीवन तुमने सवारा ये एहसान है तेरा,
भूल न जाना श्याम तू मुझको,
ये कहना है मेरा,
भगतो की खातिर है क्या क्या सेह्ता संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा तू ही संवारा,
संवारा मेरा संवारा......

विश्को भी अमृत बनाया श्याम नाम ले पीते,
ज़हर का पायला पी गई मीरा देखो हस्ते हस्ते,
प्रेम की वश हो अमृत दी है बनता संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा तू ही संवारा,
संवारा मेरा संवारा
श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)