मेरे सारे पलछिन सारे दिन

मेरे सारे पलछिन सारे दिन
तरसेंगे सुन ले तेरे बिन

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है, आना ही होगा
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है, आना ही होगा

देखेंगी तेरी राहे,
प्यासी प्यासी निगाहे
तो मान ले, तू मान भी ले
तू कहना मेरा

लौट के तुझे आना है,
सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे,
चैन तब हमको पाना है

मोरया मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया मोरया रे
मोरया मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया मोरया रे

हो खुशियों के दिन हो, के गम का जमाना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारण है जीवन सुहाना
तुही तो मन में तन मन में बसा
हर घडी ध्यान रहे तेरा

मै हु तेरा चाहने वाला
जपता हु तेरी माला
तो मान ले, तू मान भी ले,
तू कहना मेरा

लौट के तुझे आना है,
सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे,
चैन तब हमको पाना है

मोरया मोरया मोरया रे
बाप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बाप्पा मोरया मोरया मोरया रे

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (846 downloads)