बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है

बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है,
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है,
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है,

सब कुछ पाया मैंने तुमसे मेरे श्याम धनि,
रहे किरपा तेरी बाबा हम पर यु बहुत घनी,
बिन तेरी किरपा बाबा हमें कुछ न गवारा है,
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है,

जब कोई ना था मेरा तुझको पाया मैंने,
कितने ही तूफानों के मुँह मोड़ दिये तूने,
मैं गर्व से कहता हु बाबा श्याम हमारा है,
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है,

तू जबसे मिला मुझको अहसान हुआ जीवन,
जीने का मजा आया दुःख  भूल गया भगवन,
तू ही आधार मेरा और तू ही सहारा है,
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है,

मैं कुछ नहीं दे सकता तुझे श्याम प्रभु मेरे,
तेरा नाम जो लेता हु सम्भ नहीं बिन तेरे,
तीझ्से ही सांसे है सांसो ते तू प्यारा है,
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है,
download bhajan lyrics (1303 downloads)