राधा नाचे झूम के

ऐसी बंसी बजाई नन्द लाल ने,
मेरे तन मन में बस गए श्याम राधा नाचे झूम के ,

तू तो काले से मेरे सँवारे,
मैं तो जीवन करू तेरे नाम पे,
तने कृष्ण कहु या श्याम,
राधा नाचे झुमके....

तू तो गोकुल गांव का वासी से,
राधा भी बन गई दासी से,
करू बार बार परनाम,
राधा नाचे झूम के

राधा का मन तने मोह लिया ,
मेरे कान्हा तू मेरा हो लिया,
मैं दर्शन करू सुबह शाम,
राधा नाचे झूम के...

पासी  केसरी महिमा गाये जाये,
भक्ति के द्वीप जलाये जा,
सुरिंदर फौजी जपता नाम,
राधा नाचे झूम के....
श्रेणी
download bhajan lyrics (841 downloads)