कान्हा मोरी गलियों आया न करो

कान्हा मोरी  गलियों आया न करो,
मीठी मीठी बाँसुरी बजाया न करो,

मन नहीं माने कान्हा  बांसुरी बजायेलो,
मेरा नाम बांसुरी पे गया ना करो,
मीठी मीठी बाँसुरी बजाया न करो,

मन नही माने कान्हा नाम भी गाये लो,
मोरे कान्हा मुझे यु बुलाया न करो,
मीठी मीठी बाँसुरी बजाया न करो,

मन नही माने कान्हा नाम भी गाये लो,
मोहे कान्हा यु बुलाया न करो,
मीठी मीठी बाँसुरी बजाया न करो,

मन नही माने कान्हा मोहे भुला लू,
अतिशीघ्र की कान्हा फिर जायो ना करो ,
मीठी मीठी बाँसुरी बजाया न करो,

मन में तू आये कान्हा दिल में छिपाए लू,
दिल में छिपा के फिर बताया न करो
मीठी मीठी बाँसुरी बजाया न करो,
कान्हा मेरी गलियन आया न करो।।

download bhajan lyrics (973 downloads)