राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना

राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान बाला जी मेरे घर आना,
बाला जी मेरे घर आना,
राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना,


बाबा थारे पैर मेरे घर पड़ जाये,
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाये,
एक बारी बन के मेहमान बाला जी मेरे घर आना,
राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना,

आज सारी रात बाबा भजन सुनायेगे,
नाचे गे झूम झूम तुझको मनाये गे,
रखलो गरीबो का भी मान,बालाजी मेरे घर आना,
राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना,

आज सारी रात बाबा बजे गई सहनाई,
जोत जगावे और बांटे गे मिठाई,
करदो हमरा कल्याण बालाजी मेरे घर आना,
राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना,

शर्मा की अर्जी पे मोहर लगाओ,
संकट मिटाओ जरा दर्शन दिखाओ,
तुमसे है मेरी पहचान बालाजी मेरे घर आना,
राम भकत हनुमान बालाजी मेरे घर आना,
download bhajan lyrics (523 downloads)