श्याम जीने का आधार है इनके चरणों में संसार है,
इनकी सेवा में रहता मगन हर घडी मेरा परिवार है,
कोई मुशकिल भी आये तो क्या संवारा साथ रहता मेरे,
हर कदम साथ चलता है ये काम आसान करता मेरे,
मुझपे करता ये उपकार है,
इनके चरणों में संसार है,
श्याम जीने का आधार है....
गम के बादल जो मंडराते है बाबा पल भर में देख जाते है,
हाथ सिर पे ये रखते है ये सारे दुखड़े तो टल जाते है,
मेरी होती नही हार है,
इनके चरणों में संसार है,
श्याम जीने का आधार है..
टेडी नज़रे ज़माने की हो बाल बनाका को होता नही,
देखो चोखानी इनकी किरपा लाख दुःख हो मैं रोता नही,
खाटू वाला तो दिलदार है,
इनके चरणों में संसार है,
श्याम जीने का आधार है..