मेरे सपनो में आते है

मेरे सपनो में आते है खाटू के बाबा श्याम,
खाटू के बाबा श्याम,

सपनो में दीखते है मुझको खाटू के प्यारे नज़ारे,
बेठे सिंघासन बाबा करते है मुझको इशारे,
वो हाथ हिलाते है दर पे बुलाते है,
थोरा मुस्काते है, खाटू के बाबा श्याम,
मेरे सपनो में आते है..........

लहराते देखे है हमने श्याम निशान हजारो,
हारे के साथी यही है प्रेम से इनको पुकारो,
जो पैदल चलते है संग उनके रहते है,
रास्ता दिखालाते है, खाटू के बाबा श्याम,
मेरे सपनो में आते है..........

सपनो में रोज आते हो,एक दिन सच मुच आना,
श्याम करे थोरी सेवा हाथो से मेरे करवाना,
सपने मेरे सच होंगे दोनों एक संग होंगे,
पुरे होंगे अरमान, खाटू के बाबा श्याम,
मेरे सपनो में आते है..........
download bhajan lyrics (1196 downloads)