राधे जी थारी नौकरी

—------------- भजन के बोल —-------------
थारी नौकरी में राधे जी कमाल हो गया………..2
जब से तेरा नाम लिया…….2
जब से तेरा नाम लिया , निहाल हो गया……….2
थारी नौकरी में राधे जी कमाल हो गया………..2

1 ) नाम मिला जब तेरी सर्विस मिली मुझे अर्जेन्ट………2
कृपा करी लाडली ऐसी रख लिया परमानेंट………2
मेरे सूखे जीवन में…………2
मेरे सूखे जीवन में धमाल हो गया……….2
थारी नौकरी में राधे जी कमाल हो गया………..2

2 ) नही था में इस काबिल श्यामा फिर भी मुझे अपनाया……..2
अपनी सेवा देके मईया मेरा मान बढ़ाया…….2
तन्खा इतनी दे दी में ………2
तन्खा इतनी दी में मालामाल हो गया………..2
थारी नौकरी में राधे जी कमाल हो गया………..2

3 ) सभी सुनो सन्देश मेरा तुम राधे राधे जपना……..2
इसको जपने से हो जाए गा गोविंद भी अपना…………2
गावे भजन हरीश दूर…. . ….2
गावे भजन हरीश दूर दुःख जाल हो गया…………2
थारी नौकरी में राधे जी कमाल हो गया………..2
श्रेणी
download bhajan lyrics (48 downloads)