राधे राधे श्याम से मिला दे हमको

राधे राधे श्याम से मिला दे हमको
==========================
धुन- दे दे गेड़ा
( राधे राधे ओ राधे राधे ll )
राधे राधे, श्याम से, मिला दे हमको,
साँवरे का, दरस, करा दे हमको,,,
( राधे राधे ओ राधे राधे ll )

शाम है ,दीवाना तेरा, सब जानते,
"तेरी हर, बात को है, कान्हा मानते" ll
कैसे जादू, डाला ये, बता दे हमको ll,
साँवरे का, दरस, करा दे हमको,,,
( राधे राधे ओ राधे राधे ll )

तेरी, सरकार चले, वृंदावन में,
"तूँ ही, तो बसी है, साँवरे के मन में" ll
मुरली की, तान, सुना दे हमको ll,
साँवरे का, दरस, करा दे हमको,,,
( राधे राधे ओ राधे राधे ll )

सुन के, वो नाम तेरा, दौड़ा आएगा,
"मेरा भी, काम राधे, बन जाएगा" ll
साँवरे का, कुछ तो, बता दे हमको ll,
साँवरे का, दरस, करा दे हमको,,,
( राधे राधे ओ राधे राधे ll )

श्री, राधा, बरसाने वाली,
"तेरो, गुलाम, है गिरधारी" ll
बृज, रस धार, पिला दे हमको ll,
साँवरे का, दरस, करा दे हमको,,,
( राधे राधे ओ राधे राधे ll )
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (52 downloads)