राधे-राधे सब वेदों का सार है

तर्ज:- काली कमली वाला मेरा यार है

राधे-राधे, सब वेदों का, सार है,
राधे-राधे, जपले, फिर उद्धार है...हो... ॥
तेरा उद्धार है... तेरा उद्धार है ॥
राधे-राधे, सब वेदों का...

राधे, नाम की, महिमा भारी,
जिसको, जपते, कृष्ण मुरारी ।
राधे-राधे, जपता, ये संसार है ॥
राधे-राधे, जपले, फिर उद्धार है...आ...
राधे-राधे, सब वेदों का...

राधे, नाम है, सबसे प्यारा,
जिसने, इसका, लिया सहारा ॥
राधे, जी भर देती, उसका भन्डार है ॥
राधे राधे, जपले, फिर उद्धार है...आ...
राधे-राधे, सब वेदों का...

राधे-राधे, जपले प्राणी,
जपते, ऋषि, मुनि और ज्ञानी ॥
राधे-राधे, जीवन का, आधार है ॥
राधे राधे, जपले, फिर उद्धार है...आ...
राधे-राधे, सब वेदों का...

सिंगला, राधे, राधे बोले,
मुख में, अमृत, रस ये घोले ॥
राधे-राधे, अमृत, रस की धार है ॥
राधे राधे, जपले फिर, उद्धार है...आ...
राधे-राधे, सब वेदों का...
बोलो, राधा रानी, सरकार की... जय ।

लेखक:- सुरेश चन्द्र सिंगला, पलवल हरियाणा
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (60 downloads)