सब, देवों से, भोले हैं, मेरे, शिव भोले भंडारी ll

सब देवों से भोले हैं
==============
सब, देवों से, भोले हैं, मेरे, शिव भोले भंडारी ll
ख़ुद, कैलाश पे, रहते हैं, महलों, में रहते है पुजारी l
*भस्में, तन पे, रमाई, कर ली, नंदी की सवारी ll,
सब, देवों से, भोले हैं, मेरे, शिव भोले भंडारी l
ख़ुद, कैलाश पे, रहते हैं, महलों, में रहते है पुजारी l
^
बिख़री, घटाओं से, जटाएं, भोले नाथ की l
बहती, जटाओँ से, धराएँ, गंगे मात की ll
बैठे, मग्न, समाधि में, देवा, नील कण्ठ त्रिपुरारी l
सब, देवों से, भोले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
जोगी, फकीरों वाली, रेखा, इनके हाथों में l
कर दी, सोने की लंका, दान, बातों बातों में ll
महिमा, देख के, भोले की, जाए, पार्वती बलिहारी l
सब, देवों से, भोले हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
अमृत, पिला के भोले, पीते, विष के प्याले हैं l
खेलते, गले में देखो, नाग, काले काले हैं ll
डम डम, डंमरू, वाजे रे, नाचे, शिव बाघंबर धारी l
ख़ुद, कैलाश पे, रहते हैं, महलों, में रहते है पुजारी l
*भस्में, तन पे, रमाई, कर ली, नंदी की सवारी ll,
सब, देवों से, भोले हैं, मेरे, शिव शम्भु भंडारी l
सब, देवों से, भोले हैं, बाबा, विश्वनाथ त्रिपुरारी l
सब, देवों से, भोले हैं, मेरे, बाबा डमरू धारी l
सब, देवों से, भोले हैं, बाबा, अमरनाथ भंडारी l
सब, देवों से, भोले हैं, बाबा, मस्तक चंदा धारी l
सब, देवों से, भोले हैं, मेरे, शिव भोले भंडारी l
श्रेणी
download bhajan lyrics (55 downloads)