गली गली तेरी लौ जली जै जै हो झुंझनवाली

गली गली तेरी लोह जली ,
जय जय हो झुन्झंवाली ,
प्राणों से प्यारा हमको है दादी नाम ,
सब गायेंगे , दोहराएंगे , रानी सती का जैकारा,

नमो नमो नारायणी , नमो नमो नारायणी,
नमो नमो नारायणी , नमो नमो नारायणी,

जहां जहां दरबार लगे , वहाँ धरती अम्बर बन जाए ,
जाने ये कैसी माया माया है तेरी ,
तू बल है निर्बल का , करती रखवाली है सबकी ,
उसको क्या डर है जिसपर छाया है तेरी ,

जय जैकारा जय जैकारा ,
दादी देना साथ हमारा,

गली गली तेरी लौ जली ,
जय जय हो झुन्झंवाली ,
प्राणों से प्यारा हमको है दादी नाम ,
सब गायेंगे , दोहराएंगे , रानी सती का जैकारा,

तेरे ही आगे माँ ये सर झुकता है भक्तों का ,
और कहीं ये सर झुके ना कभी ,
ले कर के नाम चलें सौरभ मधुकर माँ तेरी ओर ,
भगतों का कारवाँ ये रुके ना कभी ,

जय जैकारा जय जैकारा,
दादी देना साथ हमारा,

गली गली तेरी लौ जली ,
जय जय हो झुन्झंवाली ,
प्राणों से प्यारा हमको है दादी नाम ,
सब गायेंगे , दोहराएंगे , रानी सती का जैकारा,

नमो नमो नारायणी , नमो नमो नारायणी,
नमो नमो नारायणी , नमो नमो नारायणी,

भजन गायक - सौरभ मधुकर
भजन रचईता - मधुकर
संपर्क : +919831258090

स्वर - सौरभ मधुकर
download bhajan lyrics (743 downloads)