मुझे राम से मिला दे रे ओ अंजनी के लाला

मुझे राम से मिला दे रे ओ अंजनी के लाला....

मैं तो गंगाजल ले आई रे ओ अंजनी के लाल,
तेरे चरणों को धुलाऊ रे ओ अंजनी के लाला.....

तेरा मुकट गढाया रे ओ अंजनी के लाला,
हीरा मोती से जड़ाया रे ओ अंजनी के लाला.....

मैं तो केसर रोली लाई रे ओ अंजनी के लाला,
तुझे तिलक लगाऊ रे ओ अंजनी के लाला.....

तुझे माला पहनाऊ रे ओ अंजनी के लाला,
माला फूलों से बनाऊ रे ओ अंजनी के लाला.....

मैं तो कंगन गढाऊ रे ओ अंजनी  के लाला,
तेरे हाथों में पहनाऊ रे ओ अंजनी के लाला......

मैं तो चोला लेकर आई रे ओ अंजनी के लाला,
मैं तो आकर तुझे पहनाऊ रे ओ अंजनी के लाला......

मैं तो खीर चूरमा लाई रे ओ अंजनी के लाला,
आकर तुझे भोग लगाऊ रे ओ अंजनी के लाला......
download bhajan lyrics (636 downloads)