भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
हो गया इंतजार पूरा आया मेला श्याम
ho geya intzaar pura aaya mela shyam
हो गया इंतजार पूरा,
आया मेला श्याम का,
आया मेला श्याम का जी,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
खाटु से चलकर हवाएँ,
लायी ये सन्देश है,
श्याम ने हमको पुकारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
रुक रहे ना पैर मेरे,
कह रहे खाटु चलो,
सांवरा करता ईशारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
सज रही हर एक गलियां,
सज रहा मंदिर तेरा,
सज रहा खाटु हमारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
देखकर सर घूम जाए,
ऐसा ये दरबार है,
स्वर्ग से सुन्दर नजारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
चल पड़े है निशान लेकर,
प्यारे मेरे श्याम के,
कितना है सुन्दर नजारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
रींगस से खाटु तलक तो,
भक्तो का ही शोर है,
लगता है हर भक्त प्यारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का
देखले इक बार आके,
सांवरे के द्वार पे,
आओगे ‘माधव’ दौबारा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पूरा,
आया मेला श्याम का,
आया मेला श्याम का जी,
आया मेला श्याम का,
हो गया इंतजार पुरा,
आया मेला श्याम का,
श्रेणी
खाटू श्याम भजन
download bhajan lyrics
(577 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
केसरिया दूध बनावा
झूठी गर्दन हिलाते हो कीर्तन में क्यूं
एक हज़ारों में मेरा बाबा है
तेरा साथ छूटे न
मिल जाये गी तुजे तेरे श्याम की शरण
श्याम तेरी शरण में श्याम तेरे चरण में
तू बिगड़े बनाये सब काम मेरे खाटू वाले श्री श्याम
आपका शुक्रिया आपका ये करम,
लो आया देखो फागण का मेला
दे दे मोरछड़ी का झाड़ा
अच्छे बुरे जैसे भी , हालत हो सीर पे सांवरिये तेरा हाथ
जिसकी चौखट पर झुकता ये संसार है
हरेक ग़म में बाबा तुम्ही याद आये
अब थाम लो कन्हैया ये हाथ तुम हमारा
सांवरे तू मेरा दिलदार है
ताज महल से प्यारा खाटू धाम है