मैया जी तेरा नाम बड़ा अनमोल

मैया जी तेरा नाम बड़ा अनमोल,
जिसने भी तेरा नाम जापा है हुआ ना डामाडोल…….

नाम रटा तारा रानी ने,
मेहतर घर गई जगराते में,
कथा बनी अनमोल मैया जी तेरा नाम बड़ा अनमोल......

नाम रटा तेरा ध्यानु भगत ने,
शीश भेंट किया तेरे चरणों में,
तूने कटा शीश दिया जोड़ भवानी तेरा नाम बड़ा अनमोल……

मां ममता की मूरत होती,
दुनिया मां तेरे गुण गाती,
मां के जैसा ना कोई और भवानी तेरा नाम बड़ा अनमोल…..

ब्रह्मा विष्णु तेरे गुड़ गांमें,
भोले बाबा डमरु बजावे,
श्याम मचा रहे शोर मैया जी तेरा नाम बड़ा अनमोल......

हम सब मिलकर तुम्हें मना में,
ढोलक झाज मजीरा बजा में,
होकर भावविभोर भवानी तेरा नाम बड़ा अनमोल…...
download bhajan lyrics (291 downloads)