बेसहारों का है सहारा साई

बेसहरों का है साई,
बे सहारों का है सहारा साई,
सारी दुनियाँ का पालनहारा साई,
बड़ा अलबेला प्यारा प्यारा है हमारा साई……

साई बधू सखा पिता माता, साई सतगुरु हैं साई विधाता,
भावना जैसी मन में रही है साई वैसा नजर हमें आता,
प्रेम का सुन्दर का है नजारा साई,
बे सहारों का है सहारा साई,
बड़ा अलबेला प्यारा प्यारा है हमारा साई…..

दीप पानी से साई है जलाता नीम पे पात है मीठे बनाता,
आंच भक्तों पे आने ना पाए साई आटे की रेखा है बनाता,
घोर अँधियारों में है सितारा साई,
बे सहारों का है सहारा साई…….

साई सूखे गुलों को है खिलाता साई बिछड़े हुओं को है मिलता,
साई निर्धन को है धनवान करता साई काया को है कांचन बनाता,
दीन दुखियों का तारणहारा साई,
बे सहारों का है सहारा साई……

साई सबको गले से है लगाता साई भक्तों से है नाता निभाता,
साई बन जाता है सबका खिवैया साई भव पार है सबको कराता,
प्रेम भक्ति की पावन धारा दाई,
बे सहारों का है सहारा साई…
श्रेणी
download bhajan lyrics (228 downloads)