हे गणपति तेरे नाम हजार

हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार………

गणनायक हो विघ्नविनायक,
रिद्धि सिद्धि के तुम,
हो फल दायक,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तेरी महिमा अपरम्पार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार………

करते हैं जो भी कोई पूजा,
करते हैं जो भी कोई पूजा,
पहले तेरी फिर कोई दूजा,
पहले तेरी फिर कोई दूजा,
सब देवों के तुम हो दुलार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार………

जपते हैं तेरा नाम ये सारा,
हो बिन तेरे कैसे गुजारा,
जपते हैं तेरा नाम ये सारा,
हो बिन तेरे कैसे गुजारा,
जग के तुम हो पालनहार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार………

मनवांछित फल देने वाले,
कहां गए हो शिव के लाले,
मनवांछित फल देने वाले,
कहां गए हो शिव के लाले,
आओ करो हम पर उद्धार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार………

हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
कोई गणपति कहे,
कोई नंदलाल,
हे गणपति तेरे नाम हजार,
हे गणपति तेरे नाम हजार………
श्रेणी
download bhajan lyrics (328 downloads)