हे यहोवा

हे यहोवा, मैंने तुझे पुकारा है
मेरे लिए फुर्ती कर!
जब मैं तुझे पुकारूँ
तब मेरी ओर कान लगा,
हे यहोवा...

मैं तुझे पुकारता हूँ खुदा,
आजा तू पास मेरे,
मैं तुझे पुकारता हूँ खुदा,
विनती मेरी तू सुन ले,
विनती मेरी सुन ले खुदा,
हे यहोवा......

है दुआ ये मेरी,
तेरे आगे ये खुदाया,
धूप की खुशबू जैसी हो,
प्रार्थना ये मेरी,
तेरे आगे ये खुदाया,
शाम की कुर्बानी जैसी हो,
सुन ले मेरी प्रार्थना, मेरे खुदा,
सुन ले मेरी प्रार्थना, मेरे पिता,
हे यहोवा......

ऐ खुदाया मेरे, आँखें ये मेरी,
तेरी ओर ही तो लगी हैं,
भरोसा मैंने तुझ पर,
रखा है खुदाया,
ये दिल तेरा सहारा चाहता है,
सुन ले मेरी प्रार्थना, मेरे खुदा,
सुन ले मेरी प्रार्थना, मेरे पिता,
हे यहोवा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (291 downloads)