बाबा देना हो तो दे

रे बाबा देना है तो दे , मने तू क्यू तरसावे स,
मेरा भी नम्बर लादे, क्यू देर लगावे स.....

भक्ता के संग पैदल आके, खूब निशान चढ़ावे,
पेट पलनिलिया भी आया, मने तेरे हाडे खाये,
फिर भी तने दया ना आई, तू के चाहवे स,
रे बाबा देना है तो दे.....

हारे का तने कहे सावरे, साथी दुनियाँ सारी,
हार लिया में खाटू वाले, काट मेरी बीमारी,
महिमा थारी सुनके आया, क्यू टुकरावे स,
रे बाबा देना है तो दे.....

सेठो का तू सेठ साँवरिया, मैं हूँ तेरा भिखारी,
लिये बिना मैं नही टलुगा, मन में पक्की धारी,
मेरी ओढ़ ने देख तू, लखदातार कहावे स,
रे बाबा देना है तो दे.....

तू सब जाने भूलन की, बिगड़े काम बनादे,
मैं हो गया परेशान, तुरन्त कंगाली मेरी हटादे,
तनै सुनावन खातर, हरीश भजन बनावे स,
रे बाबा देना है तो दे.....
download bhajan lyrics (302 downloads)