मेरा बाबा बड़ा ग्रेट

खाटू नरेश की जय,
जय जय श्याम,
सारे तीरथ जाकर देखे,
मिला ना कोई ऐसा धाम,
दुनिया जिसको ठोकर मारें,
उसका साथी मेरा श्याम.....

मेरा बाबा बड़ा ग्रेट,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट,
भक्तों के संग संग चलता है,
भक्तों के संग संग चलता है,
किस्मत का खोले गेट,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट......

नीला बड़ा ग्रेट,
तेरा घोड़ा बड़ा ग्रेट,
तेरा नीला बड़ा ग्रेट,
तेरा घोड़ा बड़ा ग्रेट,
हारे को बाबा से मिलावे,
नहीं कराता वेट,
छम छम करके नचदा जावे,
चना घास ना खावे,
भाव भजन का भूखा है,
भक्तां ने श्याम मिलावे,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट......

मंदिर बड़ा ग्रेट,
तेरा मंदिर बड़ा ग्रेट,
तेरा मंदिर बड़ा ग्रेट,
तेरा मंदिर बड़ा ग्रेट,
दर्शन करने आओ भक्तों,
हो मत जाना लेट,
तेरा मंदिर बड़ा ग्रेट,
तेरा मंदिर बड़ा ग्रेट,
हर ग्यारस पर करता रौशन,
सारा राजस्थान,
मंदिर बाबे का,
लगता बड़ा कमाल,
मंदिर बाबे का.....

करते कृपा बड़ी ग्रेट,
करते कृपा बड़ी ग्रेट,
इनके दर के जो हैं भिखारी,
इनके दर के जो हैं भिखारी,
वो दुनिया में सेठ,
करते कृपा बड़ी ग्रेट,
करते कृपा बड़ी ग्रेट,
तू जो संग में सांवरा,
वंशी भी मौज उड़ाए,
तेरी कृपा से बाबा ये
दुनिया को भजन सुनाये,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट,
मेरा बाबा बड़ा ग्रेट......
download bhajan lyrics (282 downloads)