हम पर चलाए गयो टोना

हम पर चलाए गयो टोना किशोर सखी सांवरा सलोना,
सांवरा सलोना सखी सांवरा सलोना,
हम पर चलाए गयो टोना किशोर सखी सांवरा सलोना....

जनकपुरी में दो बालक आए,
बालक आए सखी ऋषि संग आए,
एक नीलम एक सोना, किशोर सखी सांवरा सलोना,
हम पर चलाए गयो टोना किशोर सखी सांवरा सलोना....

दोनों भाइयों को मैंने बगिया में देखा,
बगिया में देखा फुल बगिया में देखा,
हाथों में फूलों के दोना किशोर सखी सांवरा सलोना,
हम पर चलाए गयो टोना किशोर सखी सांवरा सलोना....

राम जी को देख मैंने घुंघटा कीना,
घुंघटा कीना घूंघट पट कीना,
खुला रहा एक कोना किशोर सखी सांवरा सलोना,
हम पर चलाए गयो टोना किशोर सखी सांवरा सलोना....

मधु मुस्कान से जब राम जी ने देखा,
रामजी ने देखा मुझे रामजी ने देखा,
हो गया जो कुछ होना किशोर सखी सांवरा सलोना,
हम पर चलाए गयो टोना किशोर सखी सांवरा सलोना....
श्रेणी
download bhajan lyrics (421 downloads)