ॐ कारेस्वर मैं तेरे संग जाऊ मेरे सैयां

ॐ कारेस्वर मैं तेरे संग जाऊ मेरे सैयां,
पूरी हुई जो मनोकामना,
ॐ कारेस्वर है परमेश्वर तुझे मिलने भगत जो आये,
सुनी सुनी अंखियो में खाली खाली झोलियो में भर के ख़ुशी ले जाये,
ॐ कारेस्वर.......

जगमग दीपक जलते रहे गये नाम तेरा सब भजते रहे गये,
भाग जगहे गये भंडारे भरे गये दवार गया था जो तू खोले,
ॐ कारेस्वर
चले जो भी रस्ते पे बोले जेकारे प्रभु दर्श को तेरे दर पे आये,
मेरे बोले दाता तू है भाग्यबिदाता आके दर्श तेरे हम पाए,
ॐ कारेस्वर.......

बिल पत्रो से भोले तुम को सजाये,
भोले शंकर का जगराता करू,
शीश झुकाऊ तुझे जल मैं चधाऊ,
ॐ कारेस्वर
मेरे भोले दाता तू है भाग्येभिदाता तेरे नाम की भुजा  लहराए,
जो भी यहाँ ए आके पूरी आस सभी हो जाये,
ॐ कारेस्वर.............

आँखों में भोले तेरा रूप वाससा है,
बहरा ज्योति लिंगो में नाम वासा है,
तार दे शम्बू लगा दे पार शम्बू,
मनवा हमारा है धोले,
ॐ कारेस्वर.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (946 downloads)