भक्तो के जीवन में खुशियां ये बरसाती है

मेरी मईया शेरावाली,
देखो करती शेर सवारी,
मेरी मईया शेरावाली,
भक्तो के मन भाति है,
भक्तो के जीवन में खुशियां ये बरसाती है।।

निर्धन को धनवान बनाती,
किरपा ये बरसाए,
मूर्ख को विद्वान बनाती,
किरपा ये बरसाए,
भक्तो के मन भाति है,
भक्तो के जीवन में खुशियां ये बरसाती है।।

जो जन करता माँ का पूजन,
उसको पार लगाए,
उसकी किस्मत को चमका कर,
जीवन सफल बनाये,
भक्तो के मन भाति है,
भक्तो के जीवन में खुशियां ये बरसाती है।।

ममतामयी जगजननी मईया,
भक्तो के मन को भाये,
जग का ये उद्धार करके,
बिगड़ी सबकी बनाये,
भक्तो के मन भाति है,
भक्तो के जीवन में खुशियां ये बरसाती है।।
download bhajan lyrics (352 downloads)