ओ श्याम बाबा नैया लगादो किनारे

ओ खाटु वाले आ गया तेरे द्वारे,
ओ श्याम बाबा नैया लगादो किनारे,
आंखों में बाबा गम के अंधेरे,
ओ खाटु वाले आ गया तेरे द्वारे,
ओ श्याम बाबा नैया लगादो किनारे॥

जिस दर जाऊ ठोकरे खाऊ,
हाल में दिल के किस को सुनाऊ,
हाल में दिल का किस को सुनाऊ,
जाऊ कहाँ मैं अब बिन तेरे,
ओ खाटु वाले आ गया तेरे द्वारे,
ओ श्याम बाबा नैया लगादो किनारे॥

तुझ बिन बाबा कोई ना मेरा,
पग पग दुख ने डाला घेरा,
हारे के बाबा तुम हो सहारे,
ओ खाटु वाले आ गया तेरे द्वारे,
ओ श्याम बाबा नैया लगादो किनारे॥

दर्द जुदाई सह ना पाऊ,
तेरे बिन बाबा जी ना पाउ,
जहल उगार ने डाले चरणों मेरे,
ओ खाटु वाले आ गया तेरे द्वारे,
ओ श्याम बाबा नैया लगादो किनारे॥
download bhajan lyrics (356 downloads)