श्याम धणी का बोलो जयकारा

जयकारा जयकारा बोलो जयकारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा,
मेरे बाबा का बोलो जयकारा खाटू वाले का बोलो जयकारा,
जयकारा जयकारा बोलो जयकारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा....

बोलो हारे की सहारे की जय जय जय
बोल तीन बाणधारी की जय जय जय

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
जिसने भी सांवरे को दिल से पुकारा है,
डूबती नैया को देखो इसने तारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा,
जयकारा जयकारा बोलो जयकारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा.....

फागुन में तू खाटू के दरबार जाके देख ले,
श्याम धणी के मंदिर में तू माथा जाके टेक ले,
हाथों में तू लेले एक निशान प्यारा,
जयकारा जयकारा बोलो जयकारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा.....

खाटू वाले सांवरे से रिश्ता निभा ले,
जन्मो जनम की तू प्यास बुझा ले,
चरणों में लगा ले परिवार सारा,
जयकारा जयकारा बोलो जयकारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा.....

खाटू का नज़ारा गाये शर्मा दीवाना,
योगी को तू चरणों में देना ठिकाना,
फागुन में बुलाना हमको दोबारा,
जयकारा जयकारा बोलो जयकारा,
श्याम धणी का बोलो जयकारा......
download bhajan lyrics (314 downloads)