हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै

हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै,
मेरी मैया शेरावाली, ज्योतावाली सै,
हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै……..

भक्तों ने बुलाया जब भी,
माया दौड़ी आती है,
भक्तों के दुखड़े मैया पल में मिटाती है,
पापियों दुष्टो को मैया देखो मार मिटाती है,
मेरी मैया शेरावाली, ज्योतावाली सै,
हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै………..

ऊँचे पहाड़ो पे मैया विराजे है,
मैया का दरबार देखो चम चम साजै है,
मैया जी के पैरों पायल बाजे है,
मेरी मैया शेरावाली, ज्योतावाली सै,
हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै……….

जगजननी मैया देखो कहलाती है,
मन की मुरादे पूरी कर दिखलाती है,
दुर्गा काली बनके मैया जगराते में आती है,
मेरी मैया शेरावाली, ज्योतावाली सै,
हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै……..

हो तेरा दर बड़ा न्यारा सै,
मेरी मैया शेरावाली, ज्योतावाली सै……
download bhajan lyrics (361 downloads)