परम सहायक मंगल दायक

परम सहायक,
मंगल दायक,
सतगुरु नानक,
ओ.. सतगुरु नानक,
परम सहायक,
मंगल दायक,
सतगुरु नानक,
ओ.. सतगुरु नानक....

बिन माँगे देने वाला,
ऐसा है सतगुरु मेरा,
इसके चरणों में अब है,
जनमों जनमों का डेरा,
बिन माँगे देने वाला,
ऐसा है सतगुरु मेरा,
इसके चरणों में अब है,
जनमों जनमों का डेरा,
सुमिरन से कटता इसके चौरासी वाला फेरा,
सुमिरन से कटता इसके चौरासी वाला फेरा,
परम सहायक,
मंगल दायक,
सतगुरु नानक,
ओ.. सतगुरु नानक.....

जल में थल में अंबर में रक्षा करता है मेरी,
संग रहता साया बन के मुश्किल हरता है मेरी,
जल में थल में अंबर में रक्षा करता है मेरी,
संग रहता साया बन के मुश्किल हरता है मेरी,
आशा से ज़्यादा हरदम झोली भरता है मेरी,
आशा से ज़्यादा हरदम झोली भरता है मेरी,
परम सहायक,
मंगल दायक,
सतगुरु नानक,
ओ.. सतगुरु नानक.....

आँकी ना जाए महिमा कितने भी गुण मैं गाऊँ,
कम ही होगा साहिल वो जितना भी शुकर मनाऊँ,
आँकी ना जाए महिमा कितने भी गुण मैं गाऊँ,
कम ही होगा साहिल वो जितना भी शुकर मनाऊँ,
जी करता है मैं बलि बलि जाऊँ मैं सदक़े जाऊँ,
जी करता है मैं बलि बलि जाऊँ मैं सदक़े जाऊँ,
परम सहायक,
मंगल दायक,
सतगुरु नानक,
ओ.. सतगुरु नानक.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (347 downloads)