मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना

आओ आओ हरि जी मेरे अंगना,
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना,
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना॥

मेरा मन पापी हरि पाप करना छोड़ दे,
सारी दुनिया से तोड़े तुझसे नाता जोड़ ले,
यही मांग मेरी, यही मांग मेरी, यही मांग मेरी,
और कोई मांग ना..
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना,
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना,
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना॥

मेरा मन पापी प्रभु पावन तू कर दे,
दुनिया से नाता टूटे तुझसे जुड़े वर दे,
तेरे रंग उपर, तेरे रंग उपर, तेरे रंग उपर,
और चढ़े कोई रंग ना..
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना,
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना,
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना॥

हे मेरे श्याम प्रभु तेरा ही मैं गुण गाउं,
मैं तुझे मनाऊ तेरा ही गुण गाउं,
तेरे सिवा प्रभु, तेरे सिवा प्रभु, तेरे सिवा प्रभु,
और कोई मेरे संग ना..
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना,
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना,
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (480 downloads)