भोले मेरी कुटिया में

भोले मेरी कुटिया में धीरे धीरे आना,
अभी अभी सोया मेरा श्याम ना जगाना॥

भोले के सिर पे गंगा विराजे,
गंगा ना बहाना, मेरा श्याम ना जगाना,
अभी अभी सोया मेरा श्याम ना जगाना॥

भोले के गले में सर्पो की माला,
सर्प ना दिखाना, मेरा श्याम ना जगाना,
अभी अभी सोया मेरा श्याम ना जगाना॥

भोले के कानो में बिच्छु के कुंडल,
बिच्छु ना दिखाना, मेरा श्याम ना जगाना,
अभी अभी सोया मेरा श्याम ना जगाना॥

भोले के हाथो में डमरू विराजे,
डमरू ना बजाना, मेरा श्याम ना जगाना,
अभी अभी सोया मेरा श्याम ना जगाना॥

भोले मेरी कुटिया में धीरे धीरे आना,
अभी अभी सोया मेरा श्याम ना जगाना॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (508 downloads)