मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई

मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
सावन की रिम झीम,
बरखा बदरिया,
भीग गयो सब अंग अंग मेरो,
भीग गयो सब अंग अंग मेरो,
मै बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग।।

डमरू तेरा मुझको नचाये,
क्या करूँ कुछ भी होश ना आये,
मस्ती में तेरी नाच रही हूँ,
मस्ती में तेरी नाच रही हूँ,
सारी दुनिया हो गई दंग दंग,
भोला पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग।।

जीवन नैया तेरे हवाले,
जितना चाहे उतना नचाले,
पगली दीवानी सब कहने लगे,
पगली दीवानी सब कहने लगे,
मोपे चढ़ गया तेरे रंग रंग,
भोला पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग।।

अच्छा बुरा क्या होश नहीं है,
तेरा भी इसमें दोष नहीं है,
‘लहरी’ ना जानू बाबा कुछ भी ना जानू,
‘लहरी’ ना जानू बाबा कुछ भी ना जानू,
तोए पूजन को का ढंग ढंग,
भोला पि गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
पी गई थोड़ी भंग.............
श्रेणी
download bhajan lyrics (322 downloads)