तेरे नाम के पुजारी

आ गए मईया जी, तेरे नाम के पुजारी ll
*छोड़ के दुनियाँ, सारी मईया, आए शरण तुम्हारी ll
आ गए मईया जी, तेरे नाम के पुजारी l

अब नहीं अच्छे, लगते दिल को, झंझट और झमेले l
दया करो माँ, हमको चुनरी, की छाया में ले ले* ll
*और परीक्षा, अब ना लेना ll, सुन ले अर्ज़ हमारी,,,
आ गए मईया जी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दर्श दिखा के, दाती इन, अखियों की प्यास बुझा दे l
रख अपने, दरबार में और यह, जीवन सफ़ल बना दे* ll
*जगमग जगमग, भवन की शोभा ll, लगती कितनी प्यारी,,,
आ गए मईया जी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हम पे आज, लुटा दे अपना, भक्ति भरा खज़ाना l
अपनी ममता, दे के माँ, होने का धर्म निभाना* ll
*हर एक गलती माफ़ करो माँ ll, तूँ है बख्शनहारी,,,
आ गए मईया जी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (453 downloads)