छोटे से गांव में पीपल की छांव में

छोटे से गांव में,
पीपल की छांव में,
आजा राधा तोहे,
श्याम बुलाए हो,
आजा रे आजा रे,
आजा रे आजा रे।।

जब जब बाजे तोहरी मुरलिया,
राधा नाचे ता ता थैया....-2
बंधे हैं घुंघरू राधा के पांव में,
आजा राधा तोहे,
श्याम बुलाए हो,
छोटे से गांव में.....

जब जब बाजे राधा की पायलिया,
उड़ उड़ जाए धानी चुनरिया....-2
छम छम छम छम,
छम छम छम छमा छम,
बजते हैं घुंघरू राधा के पांव में,
आजा राधा तोहे,
श्याम बुलाए हो,
छोटे से गांव में.....

धरती नाचे अंबर नाचे,
वृंदावन की गलियां नाचे...-2
छेड़ी है सरगम बहती हवाओं ने,
आजा राधा तोहे,
श्याम बुलाए हो,
छोटे से गांव में.....

हम सबका है एक सहारा,
तेरे सिवा ना कोई हमारा.....-2
हेमेश बैठा तेरे चरणों की छांव में,
आजा राधा तोहे,
श्याम बुलाए हो,
छोटे से गांव में,
पीपल की छांव में,
आजा राधा तोहे,
श्याम बुलाए हो,
आजा रे आजा रे,
आजा रे आजा रे।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (596 downloads)