आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी

आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी
मथुरा ढूंडा वृंदा ढूंडा दूँडी वो कुल यारी
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी

तुझ बिन सुनी ब्रिज की गलिय फीकी फीकी
सब रंग रलिया हे ब्रिज वासी तेरी दाती ढूंड ढूंड खत हारी,
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी

दर्श को अखिया तरस रही है सावन बादो बरस रही है,
हे गिरधारी कृष्ण मुरारी सुन लो अर्ज हमारी,
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी

श्याम तिहारी दासी हु मैं फिर भी देखो उदासी हु मैं
देवकी नंदन तुम हो चन्दन मैं पत झड़ की डारी
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (477 downloads)