मेरी जय जगदम्बे माँ तुम्हारी जय बोलू

मेरी जय जगदम्बे माँ तुम्हारी जय बोलू,
जय हो जगदम्बे माँ तुम्हारी जय बोलू
हम सब की रखवाली तुम्हारी बोलू
जय हो जगदम्बे माँ तुम्हारी जय बोलू
जय बोलू जय बोलू तुम्हारी जय बोलू

भव सागर से मैया पार उतारे,
हम दुखियारे मैया आये द्वारे,
हम दुखियारे मैया आये तेरे द्वारे,
हम दिल से करे पुकार तुम्हारी जय बोलू

ब्रह्मा विष्णु और शिव शंकर
तीनो की अवतार तुम्हारी जय बोलू
हम दिल से करे पुकार तुम्हारी जय बोलू

सबके संकट हरने वाली,
दर से तेरे ना जाए खाली
दूर करो अन्धकार तुम्हारी जय बोलू
हम दिल से करे पुकार तुम्हारी जय बोलू

गहरी नदिया नाव पुरानी,
केवट तेरे मैया बड़े अज्ञानी
आकर अब तो थाम तुम्हारी जय बोलू
हम दिल से करे पुकार तुम्हारी जय बोलू
download bhajan lyrics (350 downloads)