वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये

वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये
केह के गए थे लौट आओ गे परसों
परसों की केह के बरसो न आये
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये

रास्ते रो रहे हर गली रो रही
भाग भी रो रहे हर कली रो रही
तुम्ही लोटाने को उधो को भेजा
तुम्हे वो मनाये मगर तुम न आये
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये

याद आती नही क्या हमारी तुम्हे
दे रहे है कसम हम तुम्हारी तुम्हे
अगर चन्द दिन में ना आये कन्हिया
हम जान देंगे बिना मौत आये
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये

राधिका हो गई वानवारी सी याहा
गोरी से होगी सांवरी सी याहा
अगर न दिखाओ गे आकर के सूरत
राधा तुम्हारी कही मर न जाए
वो दिन दिल दुखाये बहुत दिल दुखाये

श्रेणी
download bhajan lyrics (725 downloads)