मनमोहन मुरलिया वाले बंसुरिया वाले

मनमोहन मुरलिया वाले बंसुरिया वाले सुना दे बंसुरिया,
मेरे मन में उठी है उमंग रे जरा छु लू सांवरिया के संग रे,
झुला डाला कदम की ढाली झुलाये राधा प्यारी सुनादे बंसुरिया,
मनमोहन मुरलिया वाले........

मेरे मन में उठी है उमंग रे होली खेलु सांवरिया के संग रे,
वो तो मार गए पिचकारी बिगोई सारी साडी सुनादे बंसुरिया,
मनमोहन मुरलिया वाले........

मेरे मन में उठी उमंग रे जरा नाचू सांवरिया के संग रे,
वो तो नाच रहे बनवारी नचाये राधा प्यारी सुनादे बंसुरिया,
मनमोहन मुरलिया वाले........

मेरे मन में उठी उमंग रे जरा रूठू सांवरिया के संग रे,
वो तो रूठ गये बनवारी मनाये राधा रानी सुनादे बंसुरिया
मनमोहन मुरलिया वाले........
download bhajan lyrics (918 downloads)