ओ मस्त नज़र वाले तेरी याद सताती है

ओ मस्त नज़र वाले तेरी याद सताती है ।
हिचकी पे चली  हिचकी तेरी याद सताती है ॥

लगता है मुझे ऐसा ज्यों पास में रहते हो,
हर स्वास मै रहते हो , विश्वास में रहते हो,
नैनो  के झरोखों मै मौसम बरसाती है,
ओ मस्त नज़र वाले तेरी याद सताती है,

मनवा है मेरा चंचल , नादाँ है भोला है ,
माया के जेखोलो  से  संसार मै ढोला है ,
ढलती हुई रातो मै  नज़रे टकराती है ,
ओ मस्त नज़र वाले तेरी याद सताती है,

फरयाद यह है लड़का नादान है भोला है,
फरयाद यह है लड़का इसे भूल नही जाना,
कानो में पड़ा होगा इस दास का अफसाना,
गजराज की जुहारी को मेरी हार भूलती है,


तुम श्याम वहा दुर्गे पूंजी हो खजाने की,
शिव साथ मेरे रहना यह अर्ज दीवाने की,
बंकि सी अदा तेरी मदहोश बनाती है
श्रेणी
download bhajan lyrics (1082 downloads)