जो भी आया हार के दर पे तार दिया

जो भी आया हार के दर पे तार दिया
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया

मैंने माँगा श्याम से थोडा मुझको बहुत दिया है
कैसे चुकाऊंगा मैं कर्जा जो उपकार किया है
मैं न जानू श्याम ही जाने क्यों है किया
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया

बीच भवर में अगर है नैया तू क्यों है गबराता,
श्याम को माझी बना ले तू भी हारे को है जिताता
डूबे नही  वो श्याम के रेहते जान लिया
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया

प्रेम भाव से जो भी बाबा श्याम को मनाये,
खुश हो जाए अगर सांवरिया किस्मत को चमकाए
राज मितल को भी श्याम ने थाम लिया
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया
download bhajan lyrics (573 downloads)